Sagar-बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर प्रशासन और ऑपरेटर आमने-सामने, विधायक से मुलाक़ात
सागर के डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन आमने सामने आ गया है, प्रशासन ने जहां 13 मई से बसें नए स्टैंड से संचालन शुरू करने का आदेश जारी किया है तो बस एसोसिएशन ने अपनी दो मांगो कोलेकर आपत्ति जताई है साथ ही हड़ताल में जाने की भी चेतावनी दे दी है, इसी सिलसिले में शनिवार को बस ऑपरेट्स ने विधायक शैलेंद्र जैन से मुलाकात करते हुए शिफ्ट होने को लेकर समय की मांग की है।
बस ऑपरेट्स अतुल दुबे का कहना था कि बस स्टैंड क्रमांक 1 आरटीओ ऑफिस के पास और बस स्टैंड क्रमांक 2 लेहदरा नाका में शिफ्ट किया जाना है, लेकिन वहां अभी तक ऑपरेट्स के ऑफिस का निर्माण नहीं हो पाया है। जैसे ही ऑफिस का निर्माण होता है, सभी ऑपरेट्स शिफ्ट हो जाएंगे।
अन्य ऑपरेट्स ने कहा कि वहां बस से संबंधित ऑटो पार्ट्स, बसों का पंचर बनाने आदि की दुकानें नहीं हैं। इसकी वजह से बस ऑपरेट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बस स्टैंड तक जाने के लिए और बसें कहां से आएंगी, इसको लेकर भी अभी तक रूट निर्धारित नहीं हुए हैं, वहीं जो रूट बताएं जा रहे हैं, वो व्यावहारिक नहीं है।
ऑपरेट्स का कहना था कि बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि शाम 6 के बाद सिटी में चलने वाली बसें बंद हो जाती हैं। इससे यात्रियों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विधायक जैन आश्वासन दिया है कि आप सभी की मांग को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे। अगर रूट ठीक नहीं है तो उसमें संशोधन किया जाएगा। जहां तक सिटी बस के मामला है तो जनहित को ध्यान में रखते हुए सिटी बस के समय को भी बढ़ाया जाएगा।