Sagar- 450 बसों की हड़ताल होगी या नहीं, प्रशासन-बस ऑपरेटर के बीच क्या हुआ, विधायक ने बताया
सागर में बस स्टैंड की शिफ्टिंग में दो मांगों को लेकर होने वाली हड़ताल को लेकर बाद अपडेट सामने आ गया है, नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने बस ऑपरेटर और जिला प्रशासन के बीच मध्यस्थता कराकर इस हड़ताल को कैंसिल करवा दिया है,
इसके बाद बस ऑपरेटर के लोगों को जो जगह आवंटन को लेकर दिक्कत थी वह जगह आवंटित करवा दी गई है साथ ही जो आवाजाही में रूट को लेकर दिक्कत आ रही थी उसमें भी बदलाव किया जा रहा है
बता दें कि 11 तारीख को जिला प्रशासन के द्वारा डॉक्टर हरि सिंह गौर बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर आदेश जारी किया गया था जिसमें आरटीओ कार्यालय के पास शुरू होने वाले बस स्टैंड में सुविधाओं के अभाव में बस एसोसिएशन ने आपत्ति जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी वही बस ऑपरेटर विधायक शैलेंद्र जैन से भी मिले थे और उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था
जिसके बाद विधायक ने कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से बात की इसके साथ नए बस स्टैंड पर भी पहुंचे थे जहां जिला प्रशासन और बस ऑपरेटर भी मौजूद रहे यही पर उन्होंने यथासंभव जो भी मांगी थी उनको करने में अपनी भूमिका निभाई है अब 13 तारीख से डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड से 450 बसों का संचालन नहीं किया जाएगा वहीं नए बस स्टैंड पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा स्मार्ट सिटी की बसों की टाइमिंग भी बढ़ाई जा रही है, बस स्टैंड शिफ्ट होने की वजह से शहर से ट्रैफिक का दबाव कम होगा