सागर-बस स्टैंड शिफ्टिंग के बाद यात्री हो रहे परेशान,सुनिए क्या बोले लोग | sagar tv news |
सागर के करीब 45 साल पुराने डॉक्टर हरिसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड को शिफ्ट कर दिया गया है, आदेश जारी होने के 48 घंटे के अंदर इसकी शिफ्टिंग की गई, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है सुबह से यहां पर सैकड़ो यात्री पहुंचे लेकिन सूचना के अभाव में उन्हें या तो वापस लौटना पड़ा या फिर ऑटो या सिटी बस के सहारे परेशान होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचना पड़ा, सबसे ज्यादा परेशानी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं के लिए हो रही है डिग्री कॉलेज की छात्राएं अब अलग से किराया देकर कॉलेज तक जा पा रही हैं या उन्हें पैदल चलना पड़ रहा है गर्मी का मौसम होने की वजह से यह परेशानी और भी ज्यादा हो गई है
11 तारीख को बस स्टैंड शिफ्ट करने को लेकर आदेश जारी किया गया था और 13 तारीख से नए बस स्टैंड से इनका संचालन शुरू हो गया है अभी तक सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड एक ही जगह पर थे यहां से करीब 450 बसों का संचालन किया जाता था और इनमे यहां से करीब 20000 यात्री रोजाना सफर करते थे