सागर के हनौता डेम परियोजना की समस्या हल करने की मांग की हुई तेज
सागर के हनौता डेम परियोजना की समस्या हल करने की मांग की हुई तेज
हनौता डेम परियोजना की समस्या हल करने की मांग की हुई तेज
सागर के हनौता डैम परियोजना में खुरई ब्लॉक का खजरा हरचंद गांव डूब क्षेत्र में आ रहा है, जिसको लेकर ग्राम वासियों की कुछ समस्याएं हैं। ग्रामीणों ने खुरई एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने बताया कि हनौता डैम परियोजना में खजरा हरचंद गांव की निजी एवं शासकीय भूमि डूब में जा रही है जिससे ग्राम में श्मशान घाट, खेल परिसर,मृत मवेशी गोचर व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भूमि नहीं बची है। कुछ निजी भूमि जो डूब क्षेत्र से बाहर है, लेकिन डेम भराव क्षेत्र होने के कारण पहुंच मार्ग नहीं है। कुछ लोगों के घर डूब क्षेत्र में होने के बाद भी चिन्हित नहीं किए गए है। उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर प्रशासन को पहले भी अवगत करा चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है,अगर 30 दिनों तक उनकी सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथों मैं फूल लेकर पैदल भोपाल मुख्यमंत्री कार्यालय जाएंगे और अपनी व्यथा मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।