बाथरूम में मिली विदिशा मेडिकल कॉलेज की नर्स और फिर...
विदिशा के मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ एक नर्स बाथरुम में बेहोश मिली, दरवाजा तोड़कर उसे बहार निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, नर्स किरण रैकवार आज (गुरुवार) सुबह अपने हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिली, काफी देर तक नहीं निकलने पर रूम मेट ने बहुत आवाज लगाई और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की,
जब उसने दरवाजे के नीचे से देखा तो किरण बाथरुम में बेहोश पड़ी थी। इसके बाद रूम मेट ने आसपास के रूम में रह रहीं नर्सों को बुलाया और बाथरुम का दरवाजा तोड़कर किरण को बाहर निकलवाया। इसके बाद बेहोश नर्स को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नर्स किरण की मौत से उसके साथ काम करने वाली नर्सों का रो-रो कर बुरा हाल था। रो-रो कर कुछ नर्सों की हालत इतनी खराब हो गई कि उनको भर्ती किया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनीष निगम ने बताया कि किरण बाथरुम में बेहोश मिली थी, दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकल गया।
जब उसे अस्पताल लेकर आए तब उसकी बीपी और पल्स नहीं थी तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया डॉक्टर ने काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी।बताया गया कि किरण जबलपुर की रहने वाली थी। उसके पिता ऑटो चलते हैं और वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी उस पर घर की जिम्मेदारी थी।
हाल ही में उसने अपने छोटे भाई को लोन लेकर एक लोडिंग ऑटो दिलवाया था, अपनी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी। किरण अपने काम की प्रति इतनी गंभीर थी कि वह अपनी ड्यूटी समय से पहले ही अस्पताल पहुंच जाती थी और अपने काम को बखूबी करती थी, उसके काम से सभी लोग खुश रहते थे। आज सुबह जब वह ड्यूटी पर तैयार हो रही थी, वह बाथरुम में नहाने गई थी।