Sagar-झील में जलकुंभी जलाने की अनदेखी निगमायुक्त ने लगाया 8000/- रूपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर स्थित लाखा बंजारा झील पहुंचकर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने झील से जलकुंभी निकालने के कार्य का निरीक्षण किया। और पाया कि तालाब किनारे सूखी जलकुंभी पड़ी थी। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई गई थी।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र द्विवेदी पर 1000 रूपये, पीएमसी के एक्सपर्ट युक्तान्स श्रीवास्तव पर 1000 रूपये और झील पुनर्विकास ठेकेदार एजेंसी अस्वत इंफ्रा पर 5000 रूपये, तालाब सफाई प्रभारी राजू रैकवार पर ₹500 और सफाई दरोगा पर ₹500 रुपया का जुर्माना किया।
इस प्रकार कुल ₹8000 की चालानी कार्रवाई करवाई ताकि आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और तालाब की सफाई बनी रहे और सभी जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति सजग रहें है।