नकुलनाथ का बड़ा बयान,कांग्रेस प्रदेश में करेगी अच्छा प्रदर्शन,शहीद के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
नकुलनाथ का बड़ा बयान,कांग्रेस प्रदेश में करेगी अच्छा प्रदर्शन,शहीद के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
नकुलनाथ का बड़ा बयान कांग्रेस करेगी अच्छा प्रदर्शन
इंडी गठबंधन रहेगा कामयाब
छिंदवाड़ा पहुँचे सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को बेहतर बताते हुए कहा कि सभी लोग सर्वे कर रहे हैं इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कांग्रेस की प्रदेश में अच्छी सीट आएगी। दरअसल सांसद नकुलनाथ चुनाव के बाद छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बड़ा बयान दिया।सांसद नकुलनाथ ने आज छिंदवाड़ा पहुंचकर अमर शहीद विक्की पहाड़े के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। सांसद नकुलनाथ ने शहीद की पत्नी को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी हर परिस्थिति में हर संभव मदद करेंगे। इससे पहले उन्होंने शहीद के बेटे को अपनी गोद में बैठाया और उससे बात भी की।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जो बलिदान विक्की पहाड़े ने दिया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दौरान अमर शहीद के परिजनों ने एक सड़क और चौराहे का नाम शहीद विक्की पहाड़े के नाम पर किए जाने की मांग रखी जिसको लेकर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आचार संहिता के बाद भी जरूर इसके लिए उचित प्रयास करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से शहीद विक्की पहाड़े की बहन उनकी धर्मपत्नी मां और पूरा परिवार मौजूद था, सांसद में नकुलनाथ ने सभी से चर्चा करते हुए उन्हें ढाढ़स बंधाया।गौरतलब हो कि पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू शहीद के घर पहुंचे थे, जिन्होंने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर हर संभव मदद के आश्वासन दिया था।