सागर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बीना और खुरई में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे थे। सोमवार शाम को जहां बीना में हल्की बारिश हुई, वहीं खुरई में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिली। जरुआखेड़ा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। सुबह से तेज धूप निकलने के कारण दोपहर तक गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा।
लोगों ने घरों से निकलने में भी परहेज किया। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान पर बादल छाने के बाद बीना में हल्की बारिश हुई। खुरई शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दिनभर उमस भरा माहौल रहा। तेज गर्मी के चलते कूलर, पंखे भी गर्म हवा देने लगे। शाम को अचानक से मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
साथ ही तापमान भी खिसककर नीचे आ गया।जरुआखेड़ा में सोमवार शाम को तेज बारिश और आंधी में दुकानदारों की टीन शेड उड़ गए। बस स्टैंड पर मनोज जैन की दुकान की दीवार ढह गई, वहीं सब्जी की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों की केरेट बीच सड़क पर पर उड़ कर आ गई। आंधी तूफान के चलते पेड़ और बिजली के खंभे कच्चे मकान के छप्पर उड़कर सड़क पर आ गए।