Sagar- सत्ता अपनी, चार बार के विधायक लेकिन अवैध शराब बंद नहीं हो पा रही
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सागर विकासखण्ड, राहतगढ़ विकासखण्ड, नपा मकरोनिया , नगर परिषद कर्रापुर में अवैध शराब बिक्री लगातार की जा रही है। हालत यह है कि गांवो में जगह-जगह थैलियों में रखकर शराब बेची जा रही है। शराबियों के उत्पात से लोग परेशान हैं और इसके बावजूद अवैध अहाते धडल्ले से चल रहे हैं।
यह बात कोई और नहीं, यहां के क्षेत्रीय विधायक अभी से नहीं बल्कि पिछले लंबे समय से कह रहे हैं। हैरत है कि अपनी ही सरकार में चार के विधायक की शिकायत पर न तो पुलिस प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन कोई गौर नहीं कर रहा है।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोवार को लेकर विधायकप्रदीप लारिया लंबे समय से मुखर रहे हैं। कभी वे रहवासी क्षेत्र में कलारी खोलने का विरोध करते हुए डंडा लेकर दौड़ते दिखाई देते हैं तो कभी सार्वजनिक मंच से लोगों से अपील करते हैं कि अवैध शराब का धंधा करने वालो की जमकर खबर लो, बी कलेक्टर से लेकर एसपी तक कई बार शिकायत कर चुके हैं इस कड़ी में अब एक और पत्र जुड़ गया है
जिसे विधायक ने पुलिस अधीक्षक के नाम भेजा है पत्र के माध्यम से बताया है कि लगातार आम जनता विशेष कर महिला वर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत में प्राप्त हो रही है पत्र में शराब और अवैध शराब के कारण किस तरह लोगों का सामाजिक पतन हो रहा है पुलिस विभाग की सतत कार्यवाही से अवैध शराब बिक्री पर सफलता मिली है लेकिन पिछले कई दिनों से फिर क्षेत्रवासियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हो रही है
जो एक चिंतनीय विषय है अवैध शराब की बिक्री गांव-गांव में पान की टपरी और उनके एजेंट द्वारा थैले में रखकर की जा रही है कई जगह अवैध अहाते बनाए जा रहे हैं जो शासन के नियमों के विरुद्ध हैं अवैध शराब पीने के कारण लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं विधायक ने उल्लेख किया कि शराबियों द्वारा गाली गलौज एवं उत्पाद मचाया जा रहा है जिस कारण से गांव-गांव में महिलाओं को अपने दैनिक जीवन के कार्य करने और सामाजिक कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है