Sagar- राजकीय विश्वविद्यालय में 27 मई से शुरु होंगे एडमिशन, देखिए किस सब्जेक्ट में कर सकते आवेदन
सागर में रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में इस सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी इसके लिए 27 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है 13 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से छात्र एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, राजकीय विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के तीन और अंडर पोस्ट ग्रेजुएशन के 5 पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं
विवि द्वारा जो प्रवेश सूचना जारी की गई है, उसके मुताबिक चार वर्षीय बीए पाठ्यक्रम, चार वर्षीय बीकॉम पाठ्यक्रम के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम को ग्रेजुएशन में शामिल किया गया है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन में एमकॉम और एमए के कुल 5 पाठ्यक्रम ही शामिल हैं। एमकॉम की पढ़ाई सेमेस्टर पद्धति से होगी। एमए के लिए स्टूडेंट हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य और भूगोल का चयन ही कर सकेंगे।
जबकि बीए में स्नातक में अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग के विषयों का चयन विद्यार्थी कर सकेंगे, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में जैविक खेती, व्यक्तित्व विकास, न्यूट्रीशियन एवं डायटिक्स, अकाउंट एवं टैली में से विषय का चयन विद्यार्थी कर सकेंगे।
सूचना में बीएससी एवं एमएससी की जानकारी नहीं दी गई है। यानी पहले सत्र में सागर के राजकीय विवि में विज्ञान संकाय की पढ़ाई नहीं होगी। विवि की कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने बताया कि विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दूसरे चरण से इसमें शामिल हो सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तारीख एवं काउंसिलिंग की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।