सागर में कहर बरपा रही गर्मी, 43°C हुआ तापमान, अगले तीन दिन चलेगी हीटवेव
सागर में गर्मी पिछले एक हफ्ते से कहर बरपा रही है, जैसे-जैसे जैसे मई का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पारा चढ़ता जा रहा है, बुधवार को भी तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया, दिन की शुरुआत में ही सूरज ने अपने तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे 10 बजे तक पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया था गरम तेज हवाएं चल रही थी
जिसकी वजह से लोग सड़कों पर निकलने में कोताही बरत रहे थे, बाइक से सफर करने वाले बीच-बीच में रुकते हुए आगे बढ़ रहे थे कहीं पेड़ की छाया में रुक रहे थे तो कहीं गन्ना रस और नींबू पानी के ठेले उन्हें रोकने के लिए मजबूर कर रहे थे मौसम विभाग की माने तो 23, 24 और 25 तारीख को गर्म हवाएं हीट वेव चलेगी ऐसे में लोग घर से निकलने से पहले सावधानी बरतें ताकि वह बीमारी की चपेट में ना आए
सागर की तरह ही दमोह छतरपुर खजुराहो नौगांव पन्ना टीकमगढ़ में भी पारा 42, 43, 44, 45 डिग्री तक पहुंच गया है पूरा बुंदेलखंड भट्टी की तरह तप रहा है गर्म हवाएं चलने की वजह से गलियां सुनी है सड़कों पर सन्नाटा पसरा है दोपहर में बाजार में निकलने पर ऐसा लगता है जैसे लॉकडाउन या कर्फ्यू लगा हो,
वही शाम के समय ही लोग अब अपने काम निपटा रहे हैं दोपहर में घरों और दफ्तरों में रह रहे हैं
सागर और बुंदेलखंड सहित प्रदेश के 20 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है