अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी | sagar tv news |
छतरपुर में बढ़ रही बिजली कटौती से लगातार,छतरपुर के शहरवासी परेशान हो रहे हैं। गौर तलब है कि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। और इसी के साथ ही लगातार विभिन्न इलाकों में बिजली की कटौती भी देखने को मिल रही है। आए दिन छतरपुर के किसी ना किसी इलाके में बिजली की घंटों कटौती हो जाती है,
या फिर लाइट काफी डिम दिखाई देती है इसी बिजली कटौती के विरोध में अब वार्ड वासियों ने प्रदर्शन किया है। दरहसल छतरपुर जिले के बसारी दरवाजे के एरिया में लगातार बिजली की कटौती हो रही थी। जिससे परेशान होकर वार्ड वासियों ने ट्रांसफार्मर के समीप होकर नारेबाजी की।
और विद्युत विभाग के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए वार्ड नंबर 13 के वार्ड वासियों ने बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही साथ एमपीईबी मुर्दाबाद के नारे लगाए उनके द्वारा बताया गया। कि लगातार उनके एरिया में बिजली की कटौती हो रही है। और बढ़ती गर्मी को देख बिजली की कटौती के साथ स्थानीय लोग लगातार परेशान हो रहे हैं.ये आये दिन की समस्या है। एक ट्रांसफार्मर लगा है।