सागर-बीना रोड पर बिखरी पानी की बोतले,जबलपुर से बीना जा रहा था ट्रक
जबलपुर से पानी की बोटलें लेकर एक ट्रक बीना रेलवे जंक्शन जा रहा था, ट्रक ड्राइवर को नींद का झोंका आने से ट्रक नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर स्थित खुरई के आचार्य विद्यासागर तिराहा के पास निर्माणाधीन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी पानी की बोतले सड़क पर बिखर गई जिससे एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 5833 जबलपुर से पानी की बोतल भरकर ट्रक बीना रेलवे जंक्शन के लिए निकला था। वही ट्रक चला रहे ड्राइवर संजय मिश्रा निवासी मैहर को अचानक नींद का झोंका आ गया और ट्रक खुरई के सागर रोड स्थित आचार्य श्री विद्यासागर तिराहा के पास निर्माणाधीन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
जिससे ट्रक में रखी पानी की बोतले सड़क पर फैल गई, जिससे एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया, हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक और डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के आगे के दो पहिए निकल गए। गुरुवार सुबह तक ट्रक और बोतलों को सड़क से अलग नहीं किया गया और जिससे एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुरई शहरी पुलिस मौके पर पहुंची।
खुरई में इन दिनों सागर नाका चौराहा से लेकर आचार्य श्री विद्यासागर तिराहा तक डिवाइडरों का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन डिवाइडरों के निर्माण के पूर्व ही आए दिन हादसों से डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बता दे कि डिवाइडर अभी बन रहे हैं और उन पर कलर या रेडियम पट्टी भी नहीं लगाई गई है, जिससे रात के समय दूर से वाहन चालकों को यह दिखाई नहीं देते और वह हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके पहले भी लगभग आधा दर्जन हादसे सामने आ चुके है जिनमे डिवाइडर से टकराने से यह निर्माणाधीन डिवाइडर बनने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।