Sagar-बहन के घर जाने निकला थानसिंह, दो दिन बाद नाले में मिला
सागर जिले के खुरई के जेल रोड स्थित निजी गार्डन के पीछे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी मिलते ही शहरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार खुरई के जेल रोड स्थित चंद्रशेखर वार्ड में निजी गार्डन के पीछे नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला।
शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त थानसिंह पिता गज्जू आदिवासी(40) निवासी सतोरिया थाना बीना के रूप में पहचान हुई। मृतक के भाई रामकिशोर आदिवासी ने बताया कि गुरुवार को उनके भाई बहन के घर जाने की कहकर निकले थे।
आज शनिवार की शाम को जानकारी मिली कि उनके भाई की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन अत्यधिक शराब और गांजा पीने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।