मोटरसाइकिल सहित दो लाख रुपए कीमत की 10 अवैध पिस्टल हुई जब्त
एमपी के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने एक सिकलीगर को हाथ से बनी 10 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे एक बाइक भी जब्त की गई है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 2.25 लाख है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा आरोपी के परिवार के लोग भी अवैध हथियार के मामलों में लिप्त रहे हैं। उन पर भी पहले कार्रवाई हो चुकी है।
दोपहर एक बजे एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी अवैध पिस्टल की डिलीवरी देने वाला है। वह बाइक से जा रहा है तब एक टीम गठित की गई। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने टीम के साथ ग्राम सिंध खेड़ा में दबिश देकर एक आरोपी सिकलीगर ठाकुर सिंग पिता बराड़ सिंग बरनाला (27) निवासी पाचौरी को पकड़ा। उसके कब्जे से हाथ से बनी 10 अवैध पिस्टल और एक बाइक जब्त की गई।
एसपी ने बताया आरोपी ग्राम पाचौरी का रहने वाला है। वह हथियारों की डिलेवरी देने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके परिवार में उसके पिता, तीन भाइयों पर भी इसी तरह पहले अवैध हथियारों की कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ 25-1 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
एएसपी एएस कनेश और एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने टीम उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, दीपेंद्र सिंह तंवर, टीकम सिंह रावत, आरक्षक अक्षय पटेल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।