सागर जिले के जैसीनगर क्षेत्र में भी शुक्रवार की शाम को अचानक से मौसम बदला, आसमान में घने बादल छाए और तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश हुई। वही जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेरखेड़ी गुसाई के जोतपुर गांव में आंधी तूफान ने तबाही मचाई।
जानकारी के अनुसार जोतपुर गांव मे आंधी तूफान से सिद्ध नारायण यादव और मलखान यादव के मकान के छप्पर उड़ गए जबकि हाकम लोधी के मकान की दीवार गिर गई, साथ सिद्धनारायण यादव की पत्नी सुनीता यादव घर के अंदर थी छप्पर उड़ने से उनके हाथ में चोट आई है, मवेशियों को भी चोट आई है। ग्रामीणों को कहना है की आंधी तूफान से उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके साथ ही जेरा गांव में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई,