एमपी में सोमवार को इंदौर ,सिवनी ,धार में बारिश,टीकमगढ़-शिवपुरी में आंधी-बिजली का अलर्ट
मध्यप्रदेश में नौतपा बीतने के बाद सोमवार को कई जिलों में गर्मी के तेवर नर्म दिख रहे हैं। दोपहर बाद इंदौर में हलकी बारिश और सिवनी में तेज़ हवाओं के साथ बारिश ,तो धार में बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक ने कहा वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी-बारिश का दौर बन रहा है। यह अगले 3 दिन तक जारी रहेगा। 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है।
इसने रविवार तक केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों को कवर कर लिया है। अब यह आगे बढ़ रहा है। इसके तय समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में टीकमगढ़, शिवपुरी, इंदौर, धार के मांडू में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान जताया है। छतरपुर के खजुराहो, ग्वालियर में हल्की गरज के साथ आकाशीय बिजली के गिरने-चमकने की आशंका है। दतिया, निवाड़ी के ओरछा, सतना, मैहर, रीवा, पन्ना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली, खंडवा, देवास, बुरहानपुर, खरगोन के महेश्वर, बैतूल, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी और दमोह में भी मौसम बदलेगा।