सागर लोकसभा की हर विधानसभा में 14 टेबलों पर होगी मतगणना
सागर लोकसभा की हर विधानसभा में 14 टेबलों पर होगी मतगणना
सबसे ज्यादा कुरवाई में 22 सबसे कम 17 राउंड में बीना में
लोकसभा चुनाव के चलते 4 जून मंगलवार को मतगणना होने वाली है। मतगणना को लेकर सागर संभाग कमिश्नर पुलिस महानिरीक्षक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण। सागर लोकसभा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। सागर संसदीय क्षेत्र के लिए मतगणना सागर और विदिशा के मतगणना स्थलों पर होगी। जिसके परिणाम शाम तक आ जाएंगे। इसके लिए सागर जिला निर्वाचन अधिकारी और विदिशा जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।
सागर संसदीय क्षेत्र के लिए सागर में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में मतगणना केंद्र तैयार किया गया है। जबकि विदिशा में शासकीय आदर्श महाविद्यालय जापरखेड़ी में मतगणना होगी। सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज की मतगणना स्थल पर सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली और सागर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी । इसके लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाईं गईं हैं। जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की जाएगी।
सागर जिले की तीन विधानसभा दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती हैं। जिसमें देवरी विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलों पर 19 राउंड में मतगणना होगी, रहली विधानसभा की 22 राउंड और बंडा विधानसभा की 14 टेबलों पर 21 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। परिणाम दमोह निर्वाचन अधिकारी को भेजे जाएंगे। दमोह संसदीय क्षेत्र के तहत सागर जिले की तीन विधानसभा देवरी, रहली, बंडा की मतगणना भी सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में बनाए गए मतगणना केंद्र से की जाएगी।