मकान में लगी भीषण आग गृहस्थी का सामान नगदी सब जलकर खाक || SAGAR TV NEWS ||

 

 

खुरई के सुभाष वार्ड में एक मकान में भीषण आग से लगभग 20 से 25 लाख का नुक्सान हुआ है। आग का कारण सिलेण्डर लीकेज या शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस व प्रषासन ने पहुंचकर वार्ड वासियों के सहयोग से आग बुझाई। खुरई के सुभाष वार्ड में एक मकान में सुबह भीषण आग लग गई। मकान मालिक सभी अपने खेतों पर गये थे। वार्ड वासियों ने उपर के कमरों से आग निकलते देख परिजनांे को बताया। सूचना मिलते ही नगरपालिका की दमकल व थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंच गया। दमकल ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। नपा की एक दमकल खराब होने से पानी नहीं पहुंच पा रहा था जिससे आग बुझाने में समय ज्यादा लगा जिससे आग से गृहस्थी का सामान का ज्यादा नुक्सान हुआ है। पीड़ितों ने बताया जिन कमरों में आग लग थी उन कमरों में एक भाई की शादी में मिला दहेज और भांजी की होने वाली शादी का दहेज रखा हुआ था सभी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। इसके अलावा हाल ही में सोयाबीन की फसल बेचने से मिली 3 लाख से अधिक नगदी भी पूरी तरह से जल गये। नुक्सान लगभग 20 से 25 लाख का लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट या गैस सिलेण्डर से गैस लीकेज लगाया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों को भी अपने घर छोड़कर बाहर निकलना पड़ा। आग की घटना की जानकारी मिलते ही शहरी थाना प्रभारी अनूप सिंह अपमी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जिस तरह से कमरों से आग की लपटे व हल्के धमाकों की आवाज आई जिससे पुलिस आग लगने का कारण सिलेण्डर लीकेज होने का कयास लगा रही है लेकिन आग से बहुत नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार कर नुक्सान का आंकलन कराकन भरपाई कराने का आष्वासन दे रही है।


By - Manoj badhwani (Khurai,MP)
07-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.