सागर-रिकॉर्ड मतों से जीतकर लता वानखेड़े ने रचा इतिहास, देखिए किस कितने वोट मिले
सागर में लता वानखेड़े ने रचा इतिहास 4 लाख 70 हजार के प्रचंड बहुमत से जीत
सागर-रिकॉर्ड मतों से जीतकर लता वानखेड़े ने रचा इतिहास, देखिए किस कितने वोट मिले
सागर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लता वानखेड़े की ऐतिहासिक जीत हो गई है उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 4,70,000 से अधिक मतों से पराजित कर दिया है, सागर से भारतीय जनता पार्टी की लगातार यह आठवीं जीत है वही लता वानखेड़े ने रिकॉर्ड मतों के हिसाब से इतिहास रच दिया है पहली बार कोई प्रत्याशी इतनी अधिक वोटो से विजई हुआ है भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े को करीब 7 लाख 84 हजार वोट प्राप्त हुए हैं तो वहीं कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला को भी 3 लाख 15 हजार से अधिक मत प्राप्त किया है तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी को भी करीब 16000 वोट मिले हैं तो चौथे नंबर पर नोट रहा है जैसे करीब साढ़े 7 हजार वोट किए गए हैं
सागर लोकसभा सीट पर साल 1996 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है यहां पर लगातार चार बार 2004 तक वीरेंद्र कुमार चुनाव जीते साल 2009 में भूपेंद्र सिंह ठाकुर सांसद बने थे इसके बाद 2014 में लक्ष्मी नारायण यादव और 2019 में राज बहादुर सिंह को सागर की जनता ने दिल्ली भेजा था,
लता वानखेड़े की जीत के साथी सागर को दूसरी महिला सांसद मिले हैं और यह भाजपा की पहली महिला सांसद है इससे पहले सहोदराबाई राय साल 1957 और 1980 में सागर से सांसद रह चुकी है