सागर-चड्डी बनियान चोर गिरोह की धमाचौकड़ी ने शहर वासियो की उड़ाई नींद,पुलिस को नहीं मिल रहे कोई सुराग
सागर शहर में इन दिनों हाफ पेंट वाले चोर गिरोह के आतंक से शहर वासी दहशत में आते जा रहे हैं, एक बार फिर इस ग्रह ने मकान की ताले तोड़कर लोगों की नींद उड़ा दी है लाख कोशिश करने के बावजूद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज कै सिवाय कुछ और हासिल नहीं हुआ है, स्थानीय लोगों के द्वारा इन्हें चड्डी बनियान गिरोह बताया जा रहा है
दरअसल पिछले दिनों गोपालगंज थाना क्षेत्र के बालक कॉम्पलेक्स में एक ही रात में 5 घरों के ताले टूटे थे, पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिले थे। चोरों की तलाश चल रही थी। इसी बीच हाफ पेंट वाले चोरों ने मोतीनगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में धाबा बोल दिया। बीती रात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़े और एक घर से सामान ले गए। चोरों का हुलिया बालक कॉम्पलेक्स में चोरी करने वालों से मिलता-जुलता दिख रहा है। पुलिस जांच कर रही है। चोर गिरोह के जल्द पकड़े जाने की संभावना है।
मोतीनगर थानांतर्गत भाग्योदय हॉस्पिटल के पीछे विद्यासागर कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह, मनोज जैन स्टील, वारदाना परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर अल्मारी में रखे जेवर व नकदी ले गए। चोर रात 1 बजे के बाद कॉलोनी में घुसे थे। यह 10-11 लोगों का गिरोह है। कुछ हाफ पेंट पहने हैं। सूचना पर मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।