Sagar- अँगूठा लगाकर भगा देता राशन विक्रेता, 3 महीने से नहीं मिला राशन !
सागर के खुरई के तोड़ाकाछी गांव के लोगों ने राशन विक्रेता पर तीन माह से राशन नहीं देने की शिकायत की है आरोप है कि विक्रेता दो बार अंगूठा लगाने के बाद एक बार राशन देता है, ग्रामीण जानकी बाई अहिरवार ने बताया कि तीन माह से राशन नहीं मिलने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। घर में केवल हम दोनों पति-पत्नी हैं और राशन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। बीड़ी बनाकर किराने की दुकान से राशन लेते हैं।
ग्रामीण कमलरानी रजक ने बताया कि बीड़ी बनाकर परिवार को चलाते हैं। जब राशन लेने के लिए दुकान पर जाते हैं तो विक्रेता द्वारा दो बार मशीन पर अंगूठा लगवाया जाता है और राशन केवल एक बार दिया जाता है। बीड़ी बनाकर परिवार को चला रही हूं। ग्रामीणों ने बताया कि राशन के लिए हर बार परेशान होते हैं, लेकिन समय पर राशन नहीं मिलता है। मजदूरी करके चक्की से आटा खरीदकर लाते हैं। इसके लिए एसडीएम कार्यालय में भी शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
भगोली अहिरवार ने बताया कि परिवार में 5 लोग है। तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है। पति पत्नी बीड़ी बनाकर राशन खरीदते हैं। डीलर बदल जाएगा तो व्यवस्था भी सुधर जाएगी। संतोष रानी ग्वाल ने बताया कि 20 महीने से राशन नहीं मिल रहा है। खुरई में आईडी खुल रही है। जब गांव की राशन दुकान पर जाते हैं तो आईडी नहीं खुलती है। गांव में करीब 100 परिवारों को हर माह राशन मिलता है लेकिन लोगों को तीन-तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है।
राशन विक्रेता द्वारा दो बार अंगूठा लगवाकर एक महा का राशन देने की जांच करवाकर कार्रवाई की जाए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सार्थक तिवारी ने बताया कि तोड़ाकाछी राशन दुकान का निरीक्षण किया था। जिसमें अनियमिताएं पाई गई हैं। ग्रामीणों द्वारा जो शिकायत की जा रही है, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।