Sagar-मानसून आने से पहले अचानक बदला मौसम, तेज हवाओ के साथ बारिश, 41 डिग्री तापमान
मानसून आने से पहले सागर में प्री मानसून की गतिविधि शुरू हो गई है बुधवार को लोगों ने भीषण गर्मी को झेला तो शाम होते ही अचानक मौसम में बदलाव आ गया जिसके चलते कुछ समय तक धूप की लुका छुपी चलती रही तो फिर चारों तरफ से आसमान में काली घटाएं छा गई देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी और उनके साथ बारिश भी हुई शहर मैं कुछ जगहों पर तेज
बारिश कुछ जगह पर बौछारें तो कुछ जगह पर बूंदाबांदी देखने को मिली बुधवार को 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, जिसकी वजह से हवाएं कुछ इलाकों से पानी को उड़ा ले गई, हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया मौसम का आनंद लेने के लिए लोग लाखा बंजारा झील किनारे बने पाथवे और एलिवेटेड कॉरिडोर पर पहुंच गए जहां हिलोरे लेते पानी को देखकर गदगद हुए,
स्थानीय मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, तो न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ यह सामान्य से एक अधिक है पिछले एक हफ्ते से लगातार मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा, जिसमें कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होने तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है
मौसम विभाग के द्वारा सागर में 18 जून से लेकर 24 जून तक मानसून आने की भविष्यवाणी की गई है क्योंकि केरल में मानसून समय से दो दिन पहले आया है आने वाले दो-चार दिन में मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाएगी इसी के चलते अब प्री मानसून की एक्टिविटी भी शुरू हो गई है