Sagar-कोतवाली से एलिवेटेड कॉरिडोर तक इतना बड़ा ट्रैफिक जाम आपने कभी नहीं देखा होगा
सागर में ट्रैफिक जाम शहर वासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि अब लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी लेकिन यहां जब तब लोग घंटो के लिए जाम में फंस जाते हैं, ईंधन की बर्बादी तो होती ही है लोगों का कीमती समय भी बेकार चला जाता है, कोतवाली थाना सामने होने के बाद भी पुलिसकर्मी यहां नदारत दिखाई देते हैं बुधवार की शाम भी ऐसे ही हालात बने जहां करीब 2 घंटे तक सैकड़ो बाइक चालक और चार पहिया वाहन रेंगते रहे,
हालत यह थी कि यहां पुलिस की निर्भया गाड़ी भी फसी रही, तीन बत्ती से कोतवाली तक, कोतवाली से सराफा बाजार तक, कोतवाली से एलिवेटेड कॉरिडोर पर करीब 200 मीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी यहां से गुजरने वाले वाहन चालक बेबस नजर आ रहे थे, क़रीब एक घण्टे बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी चकरा घाट पर पहुंचा और फिर वहां पर वाहनों का निकलना शुरू हुआ, बता दें कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर अवैध रूप से पार्किंग कर दी जाती है
बड़ी संख्या में फोर व्हीलर खड़ी रहती है चकरा घाट के किनारे पर एलिवेटेड कॉरिडोर के मुहाने पर गुमतियां और हाथ ठेले भी रखे होते हैं जिसकी वजह से यहां रास्ता सकरा हो जाता है वही जब कभी भी तीन बत्ती की घाटी से चढ़कर लोग कोतवाली या सराफा की तरफ जाते हैं और एलिवेटेड कॉरिडोर से होगा सराफा की ओर जाते हैं तो ज्यादा भीड़ होने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है और ऐसी परेशानी में जब तब लोग फस जाते हैं