सागर - पति ने पत्नी पर डाला पानी थाने पहुंची शिकायत और फिर...
सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित तुलसीनगर वार्ड के खुशीपुरा में पति ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ पानी डाल दिया। गर्म पानी से पत्नी झुलस गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी महिला के बयान लिए। बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार फरियादिया पूजा पति प्रवेश उर्फ नित्तू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी खुशीपुरा ने शिकायत में बताया कि वह घरू काम करती है। तीन बेटियां हैं। पति प्रवेश शराब पीने के आदी हैं।
मेरे मकान के निर्माण का काम चल रहा है। सुबह मैंने पति प्रवेश से मकान के कालम खड़े करने के लिए लोहा लाने का बोला था जो पति प्रवेश लोहा नहीं लाए थे । शाम करीब 7 बजे पति प्रवेश से कहा लोहा क्यों नहीं लाए? तो पति प्रवेश गालीगलौज करने लगे। पीठ पर घूसे मारकर मारपीट की। मारपीट करने से मना किया तो गैस पर सब्जी उबालने गंजी में चढ़ा गर्म पानी उठाकर मेरे ऊपर डाल दिया। गर्म पानी से मुंह, सीना, दोनों हाथ और पीछे गर्दन के नीचे जल गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जख्मी हालत में पूजा को खेमचंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पूजा का इलाज चल रहा है। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस ने गर्म पानी से झुलसी पूजा अहिरवार की शिकायत पर आरोपी पति प्रवेश उर्फ नित्तू के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवेश उर्फ नित्तू पिता गनपत अहिरवार उम्र 43 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।