Sagar - ईंट खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे रास्ते में हो गई बडी अनहोनी
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में आने वाले आमाखुर्द की घाटी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली आनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास सूचना वृत्ति मिली थी कि आमाखुर्द के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 ई 4126 पलट गया है। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से काकागंज थाना मोतीनगर निवासी राजेन्द्र प्रजापति 30 वर्ष ने घटनास्थल पर दम तोड दिया,
वहीं राहुल आदिवासी, मिन्टू उर्फ अशोक आदिवासी, अब्बू आदिवासी और भगवानदास आदिवासी घायल हो गए है। घायलों ने पुलिस को बताया कि वह मकरोनिया में ईंट डालकर वापस कुडारी भट्टे पर आ रहे थे। घाटी पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।