सागर - लग्जरी कार ने उगला शराब का जखीरा, फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर पकड़ा 3 लाख का माल
सागर जिले में अवैध शराब का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है, राहतगढ़ थाना पुलिस ने लग्जरी कार इनोवा की फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी की जिससे 3 लाख कीमत की अवैध देशी शराब जप्त की गई है एक आरोपी को गिरफ्तार किया तो दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, इनोवा कार से 60 पेटी देसी अवैध शराब पकड़ी है
मामला थाना इलाके के भानगढ़ रोड गुरजा दहार जंगल का है, जहा पर पुलिस को गश्त करते समय मुखविर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी इनोवा गाड़ी खड़ी हुई है। तत्काल पुलिस ने मौके पर दविश दी तो गाड़ी में बैठे तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
वही दो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इनोवा गाड़ी क्रमांक mp 09 s 5550 को चेक किया गया तो उसमें 60 पेटी देशी शराब की अवैध पाई गई, तीनो आरोपी मकरोनिया सागर के निवासी बताए जा रहे है।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।