सागर-वृंदावन मंदिर ट्रस्ट को बे-तरतीब तरीके से मिट्टी की फिलिंग कराने पर नोटिस जारी
बारिश का मौसम चौखट पर आते ही नगर निगम सागर की नींद खुल गई है, और अब उन्हें शहर में बारिश से होने वाले जलभराव की चिंता सताने लगी है,
यही वजह है की अब वृंदावन मंदिर ट्रस्ट द्वारा परिक्रमा मार्ग के लिए फैलाई गई मिट्टी को बे तरतीब बता कर नोटिश जारी किया गया है, जबकि कुछ समय पहले यहां के लोगो ने निगम में लिखित शिकायत की थी शिकायत के महीने भर बाद ये नोटिश जारी किया गया है
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमे लिखा है की बिना अनुमति बे तरकीब तरीके से वृंदावन मंदिर सागर के बाजू में खाली बड़ी भूमि पर मिट्टी की फिलिंग कराने के कारण अगर जल जमाव की स्थिति बनती है। और इससे कोई नुकसान होता है ,तो इसकी जिम्मेवारी वृंदावन ट्रस्ट सागर की होगी। इस आशय का नोटिस वृंदावन ट्रस्ट सागर को दिया जाए। कि वह खाली भूमि में पड़ी मिट्टी को व्यवस्थित करवाए ताकि वह बहकर नाले, नालियों में न जाए। जिसके कारण जल जमाव की स्थिति न बने।
दरअसल सोमवार को प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने जल जमाव के संभावित स्थानों का निरीक्षण करते हुए जोन प्रभारी को दिए। निगम आयुक्त ने जल जमाव के संभावित स्थानों का निरीक्षण करते हुए वृंदावन मंदिर सागर के बाजू में खाली पड़ी भूमि के पीछे से बहने वाले नाले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए। कि नाले का पानी अवरुद्ध न हो इसलिए नाले की जहां आवश्यक हो तुरंत पोकलेन मशीन से सफाई करायें, नाले के किनारे खाली पड़े प्लाट पर नाले की ओर दीवार बनाने के लिए भी संबंधित प्लाट मालिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ,ताकि इस खाली प्लाट से नाले का पानी कॉलोनी में न जा सके । जैन हायर सेकेंडरी स्कूल के गेट के सामने बने नाले का भी निरीक्षण किया और नाले में जमा कीचड़ और खरपतवार को तुरंत मशीन लगाकर साफ करने के निर्देश दिए।