Sagar - जैसीनगर में चला आंधी तूफान उड़ गए टीन शेड के छप्पर
बांसा गांव में आंधी तूफान से गौशाला का टीन शेड उड़ा।
सागर जिले में प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। वहीं मंगलवार दोपहर अचानक से मौसम बदला और जैसीनगर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। वहीं तेज हवाओं के चलने से बांसा गांव में गौशाला का टीन शेड उड़ गया और बारिश होने से गायों को रखा भूसा भी भीग गया।
बता दे टीन शेड उड़ने समय गौशाला में गौवंश बाहर चरने के लिए गए थे जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन बारिश होने से गोवंश का भूसा भीग गया।
बता दे मौसम विभाग ने पहले ही सागर जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था