Sagar -नगदी सहित तीन सिलेंडर और ब्लूटूथ चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
सागर जिले के बीना के खुरई रोड स्थित सत्संग भवन के पास स्थित राय ट्रैडर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। बीना शहर में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दिनों हुई चोरियों का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। कि फिर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक खुरई रोड पर सत्संग भवन के पास स्थित राय ट्रैडर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने पहले टीन शेड को तोड़ा उसके बाद वह छत से दुकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
राय ट्रैडर्स के संचालक अनिल राय ने बताया कि कुछ चोर दुकान के बाहर लगे शेड को तोड़कर छत से अंदर घुसे। जिन्होंने अंदर दराज में रखे तीन हजार रुपए नकद, तीन सिलेंडर और ब्लूटूथ चोरी कर ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। बीना के खुरई रोड पर ही स्थित एक अन्य लोहे की दुकान पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक मनीष सिंघई ने बताया कि उनकी दुकान में भी अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर गए। दुकान में रखे करीब दो हजार रुपए चोरी कर ले गए।
इसके बाद चोर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर भाग निकले। बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायतें की गई हैं। शिकायत के बाद टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।