Sagar-घर से बाजार जा रहे थे प्रेम नारायण, पीछे से बाइक काल बनकर आ गई
सागर जिले में वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है ऐसे ही वाहन चालकों की वजह से लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है जिले के बंडा से ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां संजय नगर कॉलोनी के पास एक बुजुर्ग पैदल कहीं पर जा रहे थे जहां एक बाईक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। घटना में वृद्ध की जान चली गई। वहीं इसमें दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार संजय कालोनी निवासी प्रेमनारायण मिश्रा पैदल बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रही मोटर साईकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ग्राम बम्होरी खुर्द निवासी बाइक सवार कन्हैया अहिरवार और मूल चंद्र अहिरवार भी बाईक से गिर कर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर 108 एंबुलेंस और पुलिस पहुंची और घायलों को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेम नारायण मिश्रा का चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसके बाद उनके परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई परिजन भी मौके पर पहुंचे अब पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा