सागर-पुराना स्टैंड शुरू होते ही कटने लगे बसों के चालान,सिविल लाइन में हुई कार्रवाई | sagar tv news |
सागर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए ट्रैफिक अमला मैदान में उतर आया है, कानून का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी किया जा रही है, हड़ताल खत्म होने के बाद बसों का संचालन शुरू होने से सिविल लाइन पर यात्रियों का जमावड़ा लग रहा है ऐसे में आमजन को कोई परेशानी ना हो यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना ना हो
इसलिए सिविल लाइन चौराहे के पास बेसन के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया है यानी कि यह नो पार्किंग जोन है अब यात्री बस कैंट छावनी परिषद के बने चुंगी नाकों के पास रख सकेंगे यहीं पर यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्थाएं भी की जा रही है यात्री प्रतीक्षालय बनवाया जा रहा है
शनिवार को चौराहे के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी हुई बस पर चालान की कार्रवाई की गई ट्रैफिक डीएसपी मयंक खरे ने बताया की बस का स्टैंड केंट मॉल के आगे बना दिया गया है, इसके बाद भी यह लोग यहां बसे खड़ी कर रहे हैं यह नो पार्किंग है इसलिए चालान काटा गया है इसके पहले भी इस तरह की कार्रवाई होती रही है यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है
हटा दें कि जब बस ऑपरेटर हड़ताल पर थे और हड़ताल खत्म करने सिविल लाइन वाला रूट चालू करने की अनुमति दी गई थी तो उसे समय चौराहे के पास खड़ी होने वाली यात्री बसों के लिय केंट बैरियर के पास खड़े होने के निर्देश दिए वहीं से यात्रियों को बैठाया जा सकता है लेकिन इनका पालन नहीं होने पर ऐसा किया गया, हालांकि इसके बाद जितनी भी बस आई वह आगे ही रुकी.