15 बाइक्स के साथ मैकेनिक और कबाड़ी सहित 3 चोरी गिरफ्तार,गैरॉजवाले बताते थे कि कौन सी गाड़ी चुरानी है
इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने देवास ,राजगढ़ के ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। जो आन डिमांड वाहन चोरी किया करते थे जिनके कब्जे से पुलिस ने 15 मोटर साइकिल जब्त की है। इंदौर शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना से रहवासी ही नही बल्कि पुलिस भी काफी परेशान हो रही है। वहीं इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने तीन ऐसे शातिर देवास और राजगढ़ जिले के वाहन चोर गिरोह की सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जो कि कस्टमर द्वारा आन डिमांड होने पर गाड़ी चोरी करते थे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लोगों को टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर जिला देवास में आमजन की तरह रहकर पहले तो जानकारी एकत्रित की उसके बाद जिला देवास में संदिग्धों के मिलने की जगहों पर दबिश दी गई। दबिश पर से संदिग्ध दीपक राजपूत को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया।
कि वाहन चोर बस से देवास और राजगढ जिले से इंदौर शहर के सरवटे बस स्टेण्ड पर उतरते थे। और नजदीकी जगह जैसे थाना संयोगितागंज क्षेत्र के दवाबाजार, चिडियाघर, नवलखा, गुरुवारिया हाट, एमवायएच अस्पताल को टारगेट कर और अपने साथी मैकेनिक धर्मसिंह और दिनेश नागर के साथ मिलकर आनडिमांड वाहन चोरी कर देवास और राजगढ़ चले जाते थे।
बहरहाल पुलिस ने तीन वाहन चोर को पकड़ कर 15 टू व्हीलर वाहन जब्त कर लिए है। वहीं चोरी की गाड़ी को काट कर बेचने वाला कबाडी नजरुद्दीन फरार हो गया । जिसकी तलाश की जा रही है।