सागर-डाकिया डाक लेकर आया,थाने में रिपोर्ट कर आया,जानिए क्या है वजह | sagar tv news |
सागर में पार्सल देने गए डाकिए के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है ग्रामीण डाकिए की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है
जानकारी के अनुसार ग्राम मोकला डाकघर में तेलंगाना के गहलोत वेंकटेश पदस्थ हैं जो दोपहर में डूंगरिया गांव में डाक पार्सल देने के लिए शुभम अहिरवार के यहां घर पर गए, डाक पार्सल देकर उसकी 4500 रुपए की राशि लेने के बाद वह जाने लगे, तो शुभम ने पार्सल खोला और कहा कि जो सामान बुलाया था वह नहीं आया है पैसे वापस कर दो
तब उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया, तो वह मेरा बैग छुड़ाने लगा और मारपीट करने करने लगा मैं सिंगपुर पोस्ट ऑफिस से अपने साथी तरुण सकवार को बुलाया इस बीच शुभम अहिरवार उसका भाई अनिल अहिरवार , मीना अहिरवार आ गई और तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और साथ की कागजों वाला बैग छीन लिया, रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीनों लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है