खाना नहीं पत्थर खाकर पेट भरता है ये इंसान || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

एमपी अजब है यहां के लोग सबसे गजब हैं क्या आपने कभी सुना हैं की कोई इंसान पत्थर खाकर अपनी भूख मिटाता है नहीं तो फिर सुन भी लीजिये और देख भी लीजिये ये है सागर जिले के खुरई के दलपतपुर गाँव में रहने वाला कैलाश आदिवासी जो की बचपन मे खाना न मिलने पर पत्थर खाकर अपना पेट भरता था कैलाश बचपन से एक विशेष प्रकार का पत्थर खाता है। और इसी आदत ने पत्थर खाना उसकी मजबूरी बना दी है। जिसकी वजह से वह कुंभ के मेले में पत्थर बाबा के नाम से भी पहचाना गया था दरअसल 15 साल की उम्र में ज्जैन के कुम्भ के मेले में कैलाश पहुँच गया था और वहां बैठकर पत्थर खाने लगा जिसे देखकर लोगो ने उसे पत्थर बाबा की उपाधि दे दी और लाखो की चढ़ोत्तरी चढ़ाई।कैलाश ने बताया कि कुंभ के मेले में 12 लाख 90 हजार रुपए की चढ़ोत्तरी आयी थी लेकिन उसे एक रुपए नही मिला, सारे रुपए दूसरे बाबा ने रख लिए। बाईट वहीं पथ्थर खाने वाले कैलाश का कहना है कि वो पत्थर नही खाता है तो उसके शरीर पर सूजन आ जाती है । हलाकि कैलाश जीवन बेहद दयनीय है रहने के लिए टूटी झोपड़ पट्टी खाने के लिए भोजन नहीं ऐसी स्थिति में अब वह कचरा बीनकर अपना जीवन काट रहा है ।


By - Manoj badhwani (Khurai,MP)
09-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.