जिम मालिक के घर पर छापा ,लाखों रुपये की विदेशी बोतलें देख पुलिस भी सन्न
एमपी के इंदौर आबकारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जिम संचालक के घर से 11 लाख रुपए कीमत की 35 अलग-अलग ब्रांड की 30 पेटी विदेशी शराब जब्त। आरोपी अरुण उर्फ सोनू चौहान भंवरकुंआ क्षेत्र का रहने वाला हैं। आरोपी जिम संचालक है जिम की आड़ में विदेशी महंगे शराब की कर रहा था तस्करी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही। आरोपी के घर से लाखों रुपए की महंगी शराब मिली। घर और किराए के रूम में छुपा रखी थी आरोपी ने शराब की पेटियां। दिल्ली और हरियाणा से पार्सल में आती थी विदेशी महंगी शराब पैकिंग शराब की इस तरीके से की जाती थी कि कोई पहचान ना सके कि इसमें शराब है
पैकिंग देखने पर लगता था इसमें दवाइयां रखी हुई है। शराब को बेचने के लिए आरती छोटी-छोटी पैकिंग करता था और नमी की बड़ी कंपनियों के रैपर लगा रखे थे जो ऑनलाइन सामान डिलीवरी करते हैं। ऑनलाइन डिलीवरी करने की तरह ही आरोपी शराब की करता था पैकिंग और उसके बाद कमीशन में शराब की करवाता था तस्करी। सोनू चौहान से फिलहाल आबकारी पुलिस कर रही है पूछताछ। पूछताछ में शराब तस्करी के कई राज्यों के नेटवर्क का हो सकता है