सागर में डेढ साल पहले 14 लाख का सोयाबीन से भरा ट्रक ले गया था, पुलिस कर रही पूछताछ
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र से सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस थाने लाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 14 जुलाई 2023 को फरियादी सचिन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 42 साल निवासी विद्यासागर नगर कालोनी भाग्योदय अस्पताल के पास ने मोतीनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें बताया था कि 15 नवंबर 2022 को मैंने मसर्स आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 13 लाख 93 हजार 715 रुपए लोड करवाकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था।
20 नवंबर 2022 को पता किया तो ट्रक एमपी 09 एचजी 7642 का चालक मेरा सोयाबीन वहां लेकर नहीं पहुंचा। चालक का मोबाइल नंबर बंद बता रहा था। मैंने व ट्रांसपोटर डालचंद्र साहू ने उपरोक्त चालक का नंबर कई बार लगाया जो बंद बताता है। मैंने व ट्रांसप्रोटर डालचंद्र साहू ने आसपास व कई जगह ट्रक व चालक का पता किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और साइबर सेल की टीम को लगाया गया। इसी बीच आरोपी की लोकेशन इंदौर के पास मिली।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल निवासी 5/40 श्रमिक कालोनी थाना राउ इंदौर को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। कार्रवाई में पुलिस ने वारदात में उपयोग किया गया ट्रक क्रमांक एमपी 41 एचए 0838 कीमती पांच लाख रुपए जब्त किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से सोयाबीन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।