Sagar- ठेकेदार की लापरवाही से सरपट फिसल रही गाड़ियां, बदतर हालात में सड़के !
सागर में किये जा रहे विकास कार्यो में हर तरफ ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है, इनकी लापरवाहियों का खामियाजा जनता का भुगतना पड़ रहा है अब शहर के राधा तिराहे पास रेलवे गेट नंबर 26 के पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज को ही ले लीजिए, जहां रिमझिम बारिश होते ही यहां से निकलने वाले वाहन चालक सरपट फिसलने लगे खासकर दोपहर के समय स्कूली बच्चे जब यहां से निकल रहे थे तो गिरकर चोटिल होना पड़ा, बच्चे और अभिभावक बिना फिसले यहां से निकल नहीं सके, तो बाइक चलाने वाले अच्छे अच्छे धुरंधर भी यहां धरे रह गए, लोगो के फोन लगाने पर ठेकेदार यहां आये नहीं, काम करने वाले मजदूर छुप गए,
दरअसल यहां रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, पिलर खड़े होने केबाद गर्डर का काम शुरू होना है लेकिन यहां जो कार्य के दौरान जो मिटटी सड़क पर गिरी है उसे साफ नहीं कराया गया है, अब बारिश होने की वजह से मिटटी गीली हो गई यहां जो दो पहिया वाहन चालक निकल रहे है वह भी फिसल कर गिर रहे है।