सागर-स्कूल वाहनों पर धड़ाधड़ कार्यवाई,70 वाहनों से बसूला इतना जुर्माना | sagar tv news |
सागर में पिछले दो दिनों से लगातार यातायात पुलिस और rto के अमले द्वारा स्कूली वाहनों की चैकिंग की जा रही है, दो दिन में अब तक 70 स्कुल वाहनों की चैकिंग की गई जिनमे तकरीबन 60 हजार का जुर्माना किया गया है, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुनील कुमार शुक्ला ने बताया चैकिंग के दौरान लगभग 33 स्कूल वाहनों को चैक किया गया, जिनमें परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी सर्टिफिकेट, आपातकालीन द्वार, सीसीटीव्ही, कैमरा, व्हीएलटीडी, पैनिक बटन स्पीड गवर्नर
डिवाईस, महिला अटेण्डर, चालक गणवेश, स्कूल बस पर स्कूल का नाम न होने जैसे बिंदुओं पर जांच की गई, जांच के दौरान 13 स्कूल वाहन में कमियां पाये जाने पर उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 22000 रूपये का शमन शुल्क मोटरयान अधिनियम 1988, शैक्षणिक वाहनों के नियंत्रण और
विनियमन योजना 2019 के तहत् वसूल किया गया, वही इसके पहले डीएसपी मयंक चौहान ने सोमवार की सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमे 37 वाहनों की चैक किया और सभी पर 37 हजार का जुर्माना लगाया था,
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वे स्कूल बसों का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत् ही वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही छात्र/छात्राओं को बैठायें। यदि चैकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी