Sagar- Suddenly the whole village reached a field, then the police had to be called, see what is the matter sagar tv news
सागर की देवरी थाना क्षेत्र के इमझिरा गांव में उसे समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक युवक की बॉडी कुएं में पड़े होने की सूचना मिली यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैली कुछ ही देर में वह ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए वहीं इसके बाद गांव की कोटवार के द्वारा देवरी पुलिस को सूचना दी गई,
सूचना पर थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे, पहले तो उन्होंने कुएं के पास जमावड़ा लगाए हुए खड़े लोगों को वहां से हटाया और अपने-अपने घर जाने की हिदायत केवल कुछ लोग मदद के लिए रोक लिए, कुआं करीब 50 फीट गहरा था और युवक की पहचान कामता पटेल के रूप में की गई जिसका घर चंद कदमों की दूरी पर था हालांकि यह घटनाक्रम कैसे हुआ इसकी कोई वजह सामने नहीं आ पाई है पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,
बता दें कि खेत में बना यह कुआं बिना मुंडेर का है बरसात के दिनों में मिट्टी गीली होने की वजह से पैर फिसलने की वजह से भी इस तरह की अनहोनी होने की घटनाएं सामने आती रही है इसलिए कुएं, नरवा या तालाब के आसपास से गुजरने वाले लोग बारिश के मौसम में थोड़ा अलर्ट रहे