Why did angry people suddenly take to the streets in Sagar-Makaronia, police took charge. sagar tv news |
सागर के मकरोनिया बंडा रोड पर नाराज़ लोग सड़क पर उतर आए, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार दिखाई देने लगी, पूर्व से सूचना होने के चलते मकरोनिया सीएसपी वज्र वाहन सहित पुलिस बल मौजूद था बता दें कि सागर बीना रोड पर जरुआ खेड़ा के पास कुछ दिन पहले रईसजादे अमन बिरला ने बेकाबू कार से 4 लोगों को रौंद दिया था इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमन बिड़ला पर धारा 304 के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई से भी मृतकों के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। उनकी मांग है कि आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए और नरयावली थाना प्रभारी को बर्खास्त करें। आर्थिक सहायता राशि दी जाए
वहीं मकरोनिया ओवर ब्रिज के पास चक्का जाम होने की सूचना पर विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की पुलिस अधिकारियों ने भी जरूरी आश्वासन दिए इसके बाद जाम को हटाया गया विधायक ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की थी जिसके बाद पीड़ित परिवारों को दो दो लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है, और अगर थाना प्रभारी की लापरवाही है तो उन पर भी कार्रवाई करने का पुलिस ने आश्वासन दिया है इस संबंध में अगर समाज के लोग चाहे तो एक बार फिर से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं
इस भीषण सड़क हादसे में गोरा गांव के तीन लोग और मोकलपुर से एक युवक की जान चली गई थी इस तरह से चार लोग काल के गाल में समा गए थे