Sagar - Wife was insisting on going to her maternal home, father of 6 children made them orphan. sagar tv news |
पत्नी मायके जाना चाहती थी पति उसे ससुराल लेकर जाना नहीं चाहता था इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच कहा सुनी हो रही थी इसी दौरान पत्नी जिद पकड़ कर बैठ गई कि अब तो वह मायके जा कर रहेगी पति का भी पारा चढ़ गया और गुस्से में आग बबूला होकर उसके साथ मारपीट करने लगा जब मन नहीं भरा तो घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और पत्नी पर हमला कर दिया जैसे मौके पर ही उसकी जान चली गई यह हैरान कर देने वाली सनसनी की घटना सागर जिले के माल्थोन थाना क्षेत्र की है
दरअसल धौर्रा गांव के राजेश कुशवाहा की करीब 8 साल पहले मोहिनी से शादी हुई थी इनके पिछले 7 साल में 6 बच्चे हुए जन्मे तीन बेटे और तीन बेटियां हैं इस घटना के बाद मां मोहिनी का साया हमेशा के लिए उनके सर से उठ गया, आरोपी पिता राजेश कुशवाहा को भी पुलिस ने पड़कर जेल भेज दिया और अब यह बच्चे अनाथ बेसहारा हो गए
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे यह घटना हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पत्नी की बॉडी मिली थी वहीं इसके बाद आरोपी राजेश कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया उसे पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है