MP | There were 55 passengers on the bus, then 25 passengers reached the hospital and 16 were referred to Bhopal. sagar tv news |
एमपी के रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल-जबलपुर हाईवे पर 34 मील के पास गुरुवार शाम 4 से 5 बजे के बीच एक बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 55 यात्री सवार थे, इनमें से 25 घायल हो गए। इनमें से सोलह गंभीर घायलों को भोपाल स्थित एम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
दो महिलाओं प्रीति और संतोषी बाई के हाथ धड़ से अलग हो गए हैं। वहीं, धर्मदास नाम के यात्री का सिर में गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस भोपाल से बनखेड़ी जा रही थी।
सूचना मिलने पर गोहरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गौहरगंज थाना पुलिस ने सभी घायलों को औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बस भोपाल से बरेली की तरफ जा रही थी. इस बीच बस हादसे का शिकार हो गई.