Rain spoiled the mood of the city, many roads were submerged, school children faced problems. Sagar TV News
बारिश ने बिगाड़ा शहर का मिजाज, अनेक रास्ते हुए जलमग्न , स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
एमपी के कटनी में गुरुवार को हुई एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की कलई खोल कर रख दी है । उमस भरी गर्मी के बीच दोपहर में करीब एक ढेड़ की झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है तो वहीं थोड़ी सी बरसात से शहर के रास्ते जलमग्न हो गए । सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई । मिशन चौक पर सागर पुलिया में पानी भर जाने से एक स्कूल बस फंस गई ।
बस में स्कूली नौनिहाल सवार थे ,किसी तरह छोटे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तो वहीं माधव नगर समदड़िया कालोनी में घुटनों तक पानी का जमाव होने से क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया। यहां भी स्कूल की एक वेन पानी में फंस गई जिसे स्कूली बच्चों ने ही धक्का देकर निकाला। नगर निगम प्रशासन शहर विकास के बड़े-बड़े दावे करताहै लेकिन पहले ही बारिश ने विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है।