Sagar- Son and daughter-in-law returned home after ordering the wedding. When I came to know in the morning, the ground slipped from under my feet.
Sagar- शादी का ऑर्डर कर घर लौटे बेटा बहू तो मन गायब थी सुबह जो पता चला तो पैरों तले से जमीन खिसक गई
एक बेटा अपनी पत्नी को साथ लेकर शादी के कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गया था. घर पर मां को अकेला छोड़ गया जब वह रात क़रीब 1 बजे लौटा, तो घर सूना पड़ा था मां का कुछ पता नहीं था आधी रात को मां के घर पर नहीं होने से बेटा और बहू दोनों घबरा गए उन्होंने आसपास तलाश किया गांव के लोगों से पूछा मोहल्ले वालों से बातचीत के लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं बता पाया, उन्होंने पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी और घर वापस लौट आई सुबह महिला एक कुएं में मिली जिसके बाद गांव में सनसनी चल गई मामला सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र का है
दरअसल शाहगंढ नगर के वार्ड नंबर 5 में खुमान लोधी अपनी पत्नी और मां के साथ रहते हैं इस समय शादियों का सीजन चल रहा है बे खाना बनाने का काम करते हैं ऑर्डर मिलने की वजह से वह सुबह करीब 7:00 बजे अपनी पत्नी को लेकर खाने का आर्डर पूरा करने के लिए निकल गए थे हर बार की तरह इस बार भी मां घर पर अकेली थी लेकिन इस बार जो हुआ
उसने खुमान से उसकी मां को छीन लिया वही शुक्रवार को इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस को जानकारी भेजी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की डेड बॉडी को बाहर निकलवाया पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया और इस मामले को जांच में लिया है क्योंकि अभी तक यह वजह पता नहीं चल पाई की महिला उस कुएं के पास कैसे पहुंची थी और उसके साथ क्या बात क्या हुआ की जान चली गई