Sagar - Truck came in front of bus, two passengers said goodbye before reaching destination
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हो गया जिसमें दो यात्रियों की जान चली गई घटना राहतगढ़ इलाके के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास की हैं जहां यात्री बस और आयशर ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 14 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यू लोक सेवा ट्रैवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 3428 सवारियां लेकर जा रही थी, तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 2936 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस के अनुसार दुर्घटना में लक्ष्मन पटेल उम्र 45 साल निवासी शाहपुर और राहुल राय उम्र 28 साल निवासी दमोह की जान गई है। राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।