Sagar - Before the marriage procession returns, a big incident happens in the wedding house. sagar tv news |
Sagar - बारात लौटने से पहले शादी वाले घर में बड़ी अनहोनी,
सागर जिले में शादी वाले परिवार में खुशियों के बीच अनहोनी होने से मातम पसर गया। दुल्हन के घर आने से पहले दूल्हे के चाचा के साथ हादसा हो गया। जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। घटना खुरई देहात थाना के तलापार गांव की है, जहां घर के आंगन में लगे ट्यूबवेल को चालू करते समय वह करंट की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से बुरी तरह से झुलस गए।
जब लोगों ने देखा तो मोहल्ले वालों की मदद से उसे खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इधर दूल्हे राजा दुल्हन को गुना से लेकर लौट रहे थे बारात के लौटने से पहले ही इस हादसे ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया।
तलापार गांव के हेमंत चौरसिया की भड़ली नवमी को शादी थी। पिछले तीन दिन से हेमंत की शादी को लेकर घर में धूमधाम थी और सारे रिश्तेदार घर आए हुए थे। घर में हरा मंडप सजा था एक दिन पहले घोड़ी पर बैठकर पूरे गांव में दूल्हा की रछवाई निकली थी और शाम को गाजे बाजे के साथ बारात रवाना हुई थी।इसी बीच उनके चाचा संजीव चौरसिया को करंट लग गया, जिसकी वजह से यह घटना हुई है।
दूल्हे के भाई दशरथ चौरसिया ने बताया कि घर के सभी लोग और रिश्तेदार बारात में गए थे। पुरुषों में केवल चाचा ही अपने घर पर रुके हुए थे। बारात लौट नहीं पाई कि उनके साथ इतनी बड़ी घटना हो गई। वहीं सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची