Sagar - Principal suspended for fake appointment and irregularities, got school staff to do her own work
सागर जिले की सीएम राइज स्कूल नरयावली की प्रभारी प्राचार्य आशा जैन को कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें डीईओ ऑफिस में अटैच किया गया है। कमिश्नर ने आदेश में लिखा है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा कराई गई जांच में समिति द्वारा अभिलेख एवं कथनों की विवेचना करने पर पाया गया कि 3 मई को जो घटना घटी तब सुरक्षा गार्ड तक उपस्थित नहीं था। आउटसोर्स से नियुक्त 7 सुरक्षा गार्डों का कार्य विभाजन आदेश करना था, जो नहीं पाया गया।
जांच में पाया गया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर नमन जैन के स्थान पर पीयूष जैन से कार्य करवाया जा रहा है, जबकि मानदेय का भुगतान नमन को किया जा रहा है। प्राचार्य द्वारा सफाईकर्मी मोहन रजक की सेवाएं स्वयं की गाड़ी को चलवाने के लिए ली जा रही हैं। कार्यवाही पंजी का परीक्षण करने पर पाया गया कि पंजी पर एसएमडीसी के सदस्यों के हस्ताक्षर न होकर केवल विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के हस्ताक्षर मिले। इससे स्पष्ट होता है
कि प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बिना विज्ञापन जारी किए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रचार प्रसार नहीं किया गया। विज्ञान मद की कैशबुक 30 जून 2022 के बाद संधारित होना नहीं पाया गया। रेडक्रॉस मद की कैशबुक के परीक्षण करने पर कैशबुक 31 अक्टूबर 2022 के बाद संधारित न होना पाया गया। फर्जी नियुक्ति सहित अन्य गड़बड़ियों के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया।