Sagar - Averted destruction! The worlds most poisonous snake was caught from the middle of the village in time, 32 snakes were born in a box
रसेल वाइपर सांप को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक बताया गया है. ये सांप पूरे एशिया महाद्वीप पर पाए जाते हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश के सागर शहर में रसेल वाइपर सांप तबाही मचा देता. दरअसल, घनी आबादी के बीच से स्नेक कैचर ने कुछ दिन पहले एक रसेल वाइपर मादा सांप पकड़ा. रेस्क्यू के दौरान ऐसा लगा कि उसने कुछ खाया हुआ है, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने करीब 32 बच्चों को जन्म दिया.
ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि अगर इस सांप ने सागर की घनी आबादी में बच्चे दे दिए होते और ये 32 सांप फैल गए होते तो गजब हो जाता. सागर के स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रसेल वाइपर बेहद खतरनाक सांप है. ये इतना जहरीला होता है कि इसके काटने के 5 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो सकती है. चार दिन पहले शहर से लगे लोधीपुरा गांव से उन्होंने इस मादा सांप को पकड़ा था.
आगे बताया कि जब उन्होंने रसेल वाइपर सांप का रेस्क्यू किया तब लगा कि यह कुछ खाए हुए है, इसलिए मोटा लग रहा है. उस दौरान उन्होंने उसे एक डिब्बे में बंद कर दिया और अपनी पंचर की दुकान पर रख दिया. लेकिन, जब तीन दिन बाद उन्होंने उस डिब्बे को खोला और देखा तो उनके होश उड़ गए. डिब्बे में मादा रसेल वाइपर ने करीब 32 सपोलों को जन्म दिया था. तब उन्हें अंदाजा हुआ कि इस बेहद खतरनाक सांप का समय रहते रेस्क्यू हो गया.
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि 4 दिन पहले रसेल वाइपर के एक घर में बनी फूलों की क्यारी में छिपे बैठे होने की सूचना मिली थी. आगे बताया कि डिब्बे में बंद होने के कारण मादा रसेल वाइपर अपने बच्चों को खाने की कोशिश कर रही थी, इसलिए बच्चों को अलग डिब्बे में रख दिया है. दो-चार दिन बाद इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
उन्होंने कहा अजगर और रसेल वाइपर लगभग एक जैसे दिखते हैं. रसेल वाइपर और अजगर में भूरे धब्बों का हल्का अंतर होता है, जिसमें लोग धोखा खा जाते हैं. कहीं अजगर के चक्कर में लोग लापरवाही कर बैठते तो ये रसेल वाइपर उनकी जान ले लेता.