On the day of Guru Purnima in Sagar, thieves stole the Guru house and then sagar tv news |
सागर के मकरोनिया थाना की पदमाकर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल घर मालिक गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में नया वाहन खरीदने गए थे।
और घर पर कोई नहीं था इसी दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच में अज्ञात चोरो ने वारदात घटित कर दी। चोर करीब दो लाख रु नकद और सोने चांदी के जेवरात ले गए। मकान मालिक प्रवीण कुमार जब घर पहुंचे तब अलमारी का लॉक टूटे हुए थे। और सामान इधर-उधर बिखरा था।
प्रवीण कुमार की शिकायत पर मकरोनिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। गौर तलब है कि इससे पहले भी प्रवीण कुमार के पुराने मकान में चोरी की वारदात घटित हुई थी। इस दौरान चोरों ने घर में आज भी लगा दी थी। पुलिस अब तक उस घटना के चोरों का पता नहीं लगा पाई है। अब एक बार फिर चोरी की वारदात ने पुलिस की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।